*यज्ञ धर्म सभा एवं भजन कीर्तन के साथ सभी ने जय श्री राम की जय कारे के साथ आज यह धार्मिक पर्व मनाया*
*कुशलगढ़ वाल्मीकि राम धाम मे प्रथम आमली एकादशी मेला का आयोजन*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
कुशलगढ़ 14 मार्च
कुशलगढ़ आमली का एकादशी ग्यारसके दिन प्रथम आमली एकादशी मेला का आयोजन जिसमें सैकड़ों संख्या में कलश यात्रा के साथ सभी भक्तों जय श्री राम उद्घोष के साथ बाल्मीकि गुरु के जयकारा के साथ कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो पर होती हुई नागनाथ महादेव साईं मंदिर परिसर में नवनिर्माण राम वाल्मीकि धाम आश्रम पर पहुंची। यहां पर यज्ञ धर्म सभा एवं भजन कीर्तन के साथ सभी ने जय श्री राम की जय कारे के साथ आज यह धार्मिक पर्व मनाया इस अवसर पर घोटिया आंबा धाम के महंत हीरागिरी जी महराज, विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रामस्वरूप महाराज विश्व हिन्दू परिषद के धर्माचार्य प्रमुख डॉ. विकास भाई भट्ट विहिप के विभाग संघठन मंत्री बापू सिंह राठौड़ विहिप के धर्मप्रसार प्रमुख विद्या सींग, कुशलगढ़ राम वाल्मीकि धाम निर्माण में संकल्पित एवं धर्म की अलग जगाने वाले महंत नरसिंह गिरी जी महाराजपूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई प्रधान कनिंग रावत विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव हेमेंद्र पंड्या दुर्गा शंकर शर्मा तिलोत्तमा पंड्या राव जी भाई मक्का भाई देव जी सरपंच पार्टी के बादरभाई प्रेम गिरी जी कल्लू महाराज आदि की उपस्थिति में यह भव्य आयोजन हुआ आज महंत वाल्मीकि जी महाराज क्या साक्षात्कार दिवस हुआ था ऐसे महान संत के साक्षात्कार दिवस के उपलक्ष में यह भव्य धार्मिक अनुष्ठान हुआ आज के दिन न बालिकाएं व्रत रखती है एवं आमली में जल चढा कर सात फेरे लगाकर परमपिता परमात्मा से खुशहाली शांति एवं वैभव की कामना करते हैं इसे हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी धरोहर काम पर परा रीति रिवाजएवं धर्म के साथ चलकर धर्म रक्षा गोरक्षा विश्वशांति मानव कल्याण का संकल्प लेकर यह भव्य कार्यक्रम आज कुशलगढ़शहर में नवनिर्माण राम वाल्मीकि धाम थांदला रोडआयोजित हुआ