चिकित्सा विभाग कुशलगढ़* *द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया*

 *कुशलगढ़ 

*चिकित्सा विभाग कुशलगढ़* *द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया*




स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में टीबी रोग के प्रति जागरूकता अभियान की जागरूकता वाहन रेली को हरी झंडी दिखाकर *तहसीलदार नितिन मेरावत* *खंड चिकित्सा* *अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद* *उज्जैनिया नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* , ने रवाना किया 

संदेश वाहन के पीछे आशा सहयोगिनी अपने हाथों में तख्तियां लिए बैनर लिए संदेश देते हुए चल रही थी रेली नगर भ्रमण कर चिकित्सालय पहुंची जहां समारोह आयोजित किया गया


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए

*ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया* ने बताया कि टीवी एक संक्रामक बीमारी है जो संक्रमित लोगों के खासने और छीकने से फैलती है यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करती है लेकिन इस शरीर में किसी भी हिस्से में फैल सकती है इस बीमारी का उपचार तो बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा ले यह रोग ठीक हो सकता है सरकार द्वारा पोषण के लिए प्रतिमाह मरीज को ₹500 नियमित वजन कराने और खुराक नियमित लेने की बात कही

*तहसीलदार नितिन मेरावत* ने कहा की

भारत देश में टीबी उन्मूलन को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है इसका उद्देश्य टीबी उन्मूलन को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है


कार्यक्रम में *नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि टीबी का भारत से उन्मूलन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टीवी उन्मूलन को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है इसका उद्देश्य टीबी के नए मामले में 95% कमी करना और

 टीबी से मृत्यु में 95प्रतिशत कमी लाना

बैरागी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट दर्शाती है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण टीबी के खिलाफ लड़ाई में वर्षों से दर्ज की जा रही प्रगति को एक बड़ा झटका लगा

इससे विश्व में कई देश में यह हालात बने हैं


समन्वयक करिश्मा बारिया संजय कटारा कुशल श्रीमार वीरेंद्र सिंह राठौड़ काली देवी गीता परमार अंतोक अड़ देवकी डामोर

राजकीय मणि बालिका माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान मुकेश गांधी ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित चित्र व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पूजा मईडा स्नेहा सिसोदिया मयूरी निशा कटारा को पुरस्कार दिया गया संचालन वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने की

टिप्पणियाँ