कुशलगढ़ क्षेत्र में अपराध में कमी के लिए हम को जागरूक होना होगा बलवीर मीणा*

 *कुशलगढ़  क्षेत्र में अपराध में कमी के लिए हम को जागरूक होना होगा बलवीर मीणा*





*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

स्वागत थाना कक्षा में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा ने कहा कि आवारा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है जहां अपराध संख्या में कमी लाने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा शिक्षा से हम अच्छे पढ़े लिखकर अच्छे पदों पर पहुंच कर अपने घर शेत्र और देश का नाम रोशन कर सकते हैं परंतु क्षेत्र में छोटी-छोटी बातों को लेकर अपराध बन जाते हैं और छोटी-छोटी बातों पर आपसी रंजिश से ज्यादा होती जा रही है उन्होंने सदस्यों को कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करने में हम योगदान दें अपराधियों पर निगाह रख कर जानकारियां पुलिस तक शीघ्र पहुंचाएं हमें अच्छे काम के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करना होगा

*थाना प्रभारी महिपाल सिंह सिसोदिया* ने कहा कि क्षेत्र में लोग जागरूक हो रहे हैं लेकिन जागरूकता शिक्षा के माध्यम से आ सकती है और हमें शिक्षा और विकास की सोच की बात क्षेत्र में रखनी होगी टीमेडा *सरपंच रमण लाल पटेल* ने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे और फिजूल खर्च की ओर अपना मुंह कर रही है इसका परिणाम है कि आर्थिक खर्च के लिए अपराध में भी शामिल हो होने लगी है उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी अपने बच्चे की गतिविधियों पर ध्यान देना होगा तो हम अपराधों से दूर हो सकते हैं

*दयाल भाई अध्यापक* ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर आपसी रंजिश हो जाती है जिससे अपराध बढ़ जाते हैं इसके लिए जागरूकता लानी होगी

बैठक में रितेश गादिया भूपेंद्र ट्रेलर कुदबीचूड़ीवाला मनोज धनवत वाहिद भाई हुकला भाई पाली आदि सीएलजी सदस्य उपस्थित थे

टिप्पणियाँ