जाजोद सीएचसी में भामाशाहो का किया सम्मान

 जाजोद सीएचसी में भामाशाहो का किया सम्मान


 


जाजोद। ग्राम पंचायत जाजोद के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को सीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार लाटा के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने की वहीं मुख्य अतिथि खंडेला बीसीएमओ डॉ नरेश कुमार पारीक थे। सीएचसी प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार लाटा ने बताया कि कायाकल्प प्रोग्राम के तहत गुणवत्ता सुधार के लिए दिए गए सहयोग पर भामाशाह झाबरमल फोरमैन का अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, खंडेला बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक, डॉ ज्योति रूलानियाँ, डॉ मुकेश आर्य, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी शशिकांत शर्मा, पूर्व सरपंच रघुनाथ महला ने माला, साफा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, पूर्व सरपंच रघुनाथ महला, बनवारी मीणा का भी माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार लाटा ने बताया कि कायाकल्प प्रोग्राम में जाजोद सीएचसी जिले में प्रथम स्थान तथा राज्य में दसवें स्थान पर रहा है। इस दौरान भामाशाहो ने आगे भी इसी तरह का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान मनोज लाटा, प्रभु देवन्दा, सांवरमल सामोता, झाबरमल बिजारणियाँ, रमेश कुमार, महेंद्र कुमार सहित सीएचसी स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ