ग्राम पंचायत पोडीदल्हा जनपद अकलतरा उपसरपंच के खिलाफ ग्राम पंचायत सचिव द्वारा की गयी शिकायत का मामला ठंडा होता नजर नही आ रहा है । उपसरपंच का कहना है कि मुझे अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है । मै दबाव मे आकर समझौता नही करुंगा ।
मिली जानकारी के अनुसार अजाक थाना प्रमुख सविता दास के द्वारा नजरी नक्शा मौका स्थल पर आकर बनाया गया । इस मौके पर सचिव ,सरपंच और प्रमुख गवाह नदारद रहे ।
यक्ष प्रश्न - जनपद पंचायत कार्यवाही क्यो नहीं कर रहा
विदित हो कि सचिव और.सरपंच के खिलाफ की गयी शिकायत ही इस केस की मुख्य वजह है । सचिव जगदीश भारद्वाज द्वारा स्वयं को चारो ओर से घिरता देखकर बचने के लिए यह केस दर्ज कराया गया है अन्यथा क्या कारण है कि मृत महिला को चार साल से पेंशन देने और मेडिकल अवकाश मे रहने के दौरान लगभग ढाई लाख की राशि आहरण मे जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद भी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं । इस प्रश्न का उत्तर क्या अकलतरा सीईओ दे सकते है ?
विधानसभा प्रश्न के जवाब मे भेजी गलत जानकारी
यह भी उल्लेखनीय हैं कि पूर्व मंत्री भाजपा तथा पूर्व विधायक अजय चंद्राकर द्वारा विधानसभा प्रश्न क्रमांक 316 और 667 के जवाब मे सचिव द्वारा जानकारी दी गई थी कि गोठान के लिए पैरा खरीदी में 70 हजार और गोठान मे घेराबंदी के लिए 1.20 लाख मूलभूत और पंद्रहवें वित्त योजना से खर्च बताया गया है जबकि घेराबंदी के लिए कांटेदार तार के नाम से पंद्रहवें वित्त से 1.25 लाख और पैरा खरीदी मे 1.70 लाख की राशि आहरित की गयीं है । कहने का मतलब है कि विधानसभा प्रश्न जो अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तलवार की धार से कम नही है , उसे भी गलत जानकारी देने से सचिव जगदीश भारद्वाज को परहेज नहीं है । इसके अलावा गोठान की रंगाई-पोताई के लिए छहः लाख आहरण किये गये थे जिसकी जांच अब भी शेष है ।
फर्जी हस्ताक्षर की जांच की शिकायत
उपसरपंच जावेद खान ने सचिव और सरपंच पोडीदल्हा के खिलाफ घर बैठे प्रस्ताव कर फर्जी दस्तखत की शिकायत की थी और इसकी जांच हस्ताक्षर विशेषज्ञ से कराने की मांग की थी यह शिकायत भी जनपद पंचायत मे धूल खाती अब तक पडी है । इसके अलावा अनेक शिकायते है जो जांच अधिकारियों का मुंह ताक रही हैं ।
मुख्य गवाह गायब
मुख्य गवाह पंच सरोज निर्मलकर ने उपसरपंच जावेद खान वाले मामले मे गवाही न बनने का फैसला किया है इसलिए उन्होंने उपसरपंच को नोटरी के समक्ष यह कहा है कि इस घटना के समय वह उपस्थित ही नही थे और दरअसल केवल बहस हुई थी मारपीट और गालीगलौज बिल्कुल नहीं हुई थी परंतु वे मीडिया के सामने जाने से इंकार कर रहे है ।
मुझे अपनी न्याय व्यवस्था पर भरोसा है । मै सही हूँ तो समझौता क्यों करुं ।
जावेद खान
उपसरपंच
ग्राम पंचायत पोडीदल्हा
सचिव के साथ उपसरपंच द्वारा मारपीट और गालीगलौज मेरे सामने की गयी थी ।
अनिता जायसवाल
सरपंच
ग्राम पंचायत पोड़ीदल्हा
मारपीट नही हुई थी केवल गालीगलौज हुई थी ।
चंद्रशेखर ,
रोजगार सहायक पोडीदल्हा