कुशलगढ़ वार्ड 16 और 17 के सैकड़ों लोगों ने व्यापारियों ने महिलाओं ने उपखंड अधिकारी नितिन मेंरावत को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दीयi

 *कुशलगढ़ वार्ड 16 और 17 के सैकड़ों लोगों ने व्यापारियों ने महिलाओं ने उपखंड अधिकारी नितिन मेंरावत को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दीयi








*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

वार्ड नंबर 16 17 जनजाति वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के सैकड़ों लोगों व्यापारी उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां प्रदर्शन कर नारेबाजी कर कई देर तक प्रदर्शन कियाकिया

उपखंड अधिकारी अधिकारी नितिन मेरावत को रफीक अहमद प्रवीण हारी संजय डिंडोर नाना निनामा मांगीलाल कटारा रफीक मोहम्मद निलेश बसेर सहित प्रमुख लोगों के साथ सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि

कुशलगढ़ नगरी मास्टर प्लान क्षेत्र में बहने वाली हिरण नदी के दोनों किनारों पर रिंग वालों बनाए जाने की मांग की

उन्होंने उल्लेख किया कि नगरपालिका कुशलगढ़ में मास्टर प्लान वर्ष 2,000 2022 का प्रभाव सिल्क है मास्टर प्लान का विस्तार ग्राम मोर भंडारिया शिकारबाड़ी कुशलगढ़ के संपूर्ण राजस्व ग्राम क्षेत्र में एवं ग्राम पोटलिया के नदी के उत्तर में उत्तर छोड़ तक किया गया है उक्त नगर पालिका क्षेत्र में पांडवा साथ कि आगे से उत्तर की ओर हिरन नदी बहती है

हिरण नदी के पश्चिम और पूर्वी किनारे पर प्राचीन बस्ती कुशलगढ़ नगर की पांडवा 7 जनजाति बाहुल्य की पूरी बस्ती है जहां कब्रिस्तान मुस्लिम समाज रतलाम मार्ग पर पैलेस रोड से लखनऊ बस्ती हैं एवं बोहरा बस्ती के मकान पुराने समय से बने हुए हैं वही मोहल्ला अंबेडकर कॉलोनी के मकान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नागनाथ महादेव के साथ बगीचा जैन समाज सोमनाथ मंदिर शनि मंदिर आदि महत्वपूर्ण स्थलों को होकर नदी बहती है वर्षा के दौरान नदी में पानी का भाव अधिक होने से कई बार मुस्लिम बस्ती प्रणव साथ पानी घरों में घुस गया था जहां कई मकान क्षतिग्रस्त और आर्थिक हानि हुई थी वैसे में नदी के दोनों किनारों में रिंग वाल नहीं बनी होने से लोगों द्वारा अतिक्रमण की भी संभावना बनी रहती है गंदा पानी भी नदी में मिल जाता है नदी के कुदरती में जलदाय विभाग के दो कुवे बने हुए हैं जिनका पानी का उपयोग नगर वासियों को 11 है

पुणे उल्लेख किया कि आम जनता की सुरक्षा के लिए दोनों0एलएलएलएल किनारों पर रिंग वालों बनानी अति आवश्यक है नदी जल को स्वच्छ बनाने रखने की सुरक्षा के लिए संबंध में कोई ठोस उपाय नहीं करने से जनता जान माल का खतरा बना हुआ है नदी के बहाव क्षेत्र की सुरक्षा नहीं हो पाती डिजास्टर मैनेजमेंट केंद्र सरकार की गाइडलाइन वर्ष 2014 में जारी होकर उसके बाबा जिम्मेदारी राज सरकार व स्थानीय नगरपालिका पंचायत क्षेत्र में डाली गई है

टालमटोल के चलते राजस्व विभाग नगर पालिका पर और नगर पालिका राजस्व विभाग पर परस्पर जिम्मेदारी डाल देते हैं लेकिन इसके बारे में स्थानीय प्रशासन नगर पालिका पंचायत द्वारा कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया इसका खामियाजा ना आमजन को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने उल्लेख किया कि नदी की सुरक्षा हेतु हिरण नदी के दोनों किनारों पर फकीर इकबाल बनाए जाए स्थानीय प्रशासन नगर पालिका पर योग जवाब दे डाली जावे

ज्ञापन देने वालों में


रफीक मोहम्मद नाना नाना सोहन भाई मनीष भाई अनवर भाई विजय भाई ओम प्रकाश पारगी दिलीप बार ओड़िआ मनोज सिंह चौहान गोलू गादीया निलेश बसेर सोहन भाई कटारा फरीद रशीद भाई शहीद भाई आवेश खान बाबू भूटिया सहित सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने कहां की हमारी समस्याओं को हम वार्ड वासी जानते हैं अन्य वार्ड के लोग हमारी समस्याओं को नहीं समझते हैं जबकि हमारे क्षेत्र से नपा अध्यक्ष बबलू भाई बने हैं ऐसे में हमें विश्वास है कि आमजन की सुरक्षा के लिए हिरन नदी के दोनों छोर पर सुरक्षा दीवाल का निर्माण कराया जाए नहीं बनाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

टिप्पणियाँ