12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई


जालोर/रानीवाडा़ 


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आखराड़ में 11वीं के छात्रों द्वारा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुती की गयी। यह कार्यक्रम के प्रधानाचार्य कुणाल बिश्नोई के नेतृत्व व संपन्न हुआ। मौके पर प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल बिश्नोई, हंजारीमल माली, प्राध्यापक विक्रम बिश्नोई, जशोदा गोयल, भंवरलाल माली सहित अन्य सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में 11वीं की छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर राकेश ,ईश्वर नाथ, नेबाराम, किरण,मनीष, महेश, दिनेश,हितेश रामाराम सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ