सुभाष तिवारी लखनऊ
*सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का ऐलान* ........
*यूपी में सपा गठबंधन की सरकार बनी तो एक बाइक पर तीन लोग से जा सकेंगे ..... और उनका नहीं होगा चालान* ...
......
*बताते चलें की ओमप्रकाश राजभर इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ रहे हैं चुनाव ..... और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का कर रहे हैं दावा*.......
*ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ट्रेन में 70 सीट होती हैं ...... 300 आदमी ट्रेन के डिब्बे में बैठते हैं..... फिर भी रेलगाड़ी का नहीं होता है चालान* .........
*जीप 9 सवारी पर होती है पास ...... और 22 लोगों को लेकर जाती हैं .... उस का भी नहीं होता है चालान* ........
*ओमप्रकाश राजभर ने कहा की मोटर साइकिल पर दो सवारी पास है ...... अगर गलती से उस पर तीन लोग बैठ जाते हैं तो पुलिस उनका कर देती है चालान*.........
*ओमप्रकाश राजभर ने कहा की सपा गठबंधन की सरकार बनने पर बाइक पर 3 सवारी होगी फ्री ..... नहीं कटेगा कोई चालान*.......