: *जयमाल मंडप में जूनूनी प्रेमी ने भरी दुल्हन की मांग, खुद पर भी चाकू से किया वार तो मची खलबली*
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज,। शादी के सीजन में रोज ही अजीबों गरीब किस्से सामने आ रहे हैं। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है जहां उदयपुर के चाहिन गांव में शुक्रवार रात शादी समारोह में जयमाल के दौरान दुल्हन को अपनी प्रेमिका बताते हुए एक युवक ने अचानक आकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया, फिर सबके देखते ही देखते खुद पर चाकू से हमला कर लिया। उससे खलबली मच गई। खबर पाकर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। जुनूनी प्रेमी की इस कारगुजारी के बाद आनन फानन शादी कराकर दुल्हन को बरात संग विदा कर दिया गया।
*अचानक आया प्रेमी...फिर मच गई चीख पुकार*
चाहिन गांव में रहने वाली दो सगी बहनों की शादी राजस्थान के अरलव जिले के नारायणपुर में रहने वाले दो सगे भाइयो के साथ तय की गई थी। शुक्रवार शाम दोनों भाई बरात लेकर चाहिन गांव पहुंच गए। शादी की रस्मों को पूरा किया जाने लगा। रात करीब 10 जयमाल होने लगा। जयमाल मंडप में दोनों दूल्हों के साथ दुल्हनें बैठी थीं। एकाएक तभी यह वाकया हुआ जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। गांव का एक युवक अचानक जयमाल स्टेज पर पहुंची और एक दुल्हन की मांग में सिंदूर भरकर चीखते हुए कहने लगा कि वह उसकी प्रेमिका है। दोनों एक दूसरे को चाहते हैं, लेकिन अब उसकी शादी किसी और से की जा रही है।
घरवालों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने चाकू निकाला और खुद पर कई वार कर लिए। युवक ने चाकू से गले पर भी वार किया जिससे खून बहने लगा। चीख पुकार मच गई। उसे जयमाल स्टेज से दूर ले जाया गया। इस बीच उदयपुर थाने की पुलिस आ गई। घायल युवक को उसके परिवार के लोगों के साथ प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया। इधर, इस घटनाक्रम के बाद दोनों बहनों का विवाह जल्दबाजी में संपन्न कराकर उनकी विदाई कर दी गई। दुल्हनों के साथ बराती राजस्थान रवाना हो गए लेकिन यह घटना हर तरफ चर्चा में है।