पूजन दिवस पर माध्यमिक विद्यालय पालोदा (बाँसवाड़ा) में किया संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ।*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ*
जीवन में सुन्दरता,शान्ति,सौम्यता हेतु भगवान तुलसीदास कृत श्रीराम चरित मानस के पाठ के वाचन-श्रवण से चित्त को शान्ति के साथ मनो में सद्विचारों का आगमन होता है।
इसी भाव से विद्या निकेतन पालोदा में विद्यालय के आचार्य-दीदी,प्रबन्ध समिति व पूर्व छात्रों ने सोमवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर सायं काल अभिभावकों की उपस्थिति में भक्तिमय सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ।
क्षेत्र में सुविख्यात गनोड़ा के श्रीराम भक्तों द्वारा सस्वर पाठ-गायन किया।
पूरा परिसर भक्ति रस से सरोबार हो गया।
मानस की वह पंक्तियां.... *राम काज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम......* और *प्रबसि नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि कोसलपुर राजा।*
गाते-गाते मन भाव-विभोर हो जाता है,श्रीराम काज के विचारों में मन आल्हादित हुआ जाता है।आप के द्वारा किये गए इस अनूठे प्रयोग से न केवल भक्ति रस का श्रवण लाभ प्राप्त हुआ,अपितु कार्य करने की आपकी टीम को भी विशेष उत्साह एवं अद्भुत प्रेरक सामर्थ्य की भी प्राप्ति होगी ही।
कलयुग में प्रभू नाम स्मरण का अपना ही आध्यात्मिक महत्व है।
विद्या मंदिर में इस अवसर पर ऐसे आध्यात्मिक आयोजन का अपना ही महत्व है।