वृक्षारोपण किया गया
हंसनला धाम गुहाला में आयोजित सात दिवसीय स्काउट ट्रूप लीडर के जिला स्तरीय बेसिक कोर्स और जयपुर मंडल स्तरीय एडवांस में अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला प्रधानाचार्य श्री मदनलाल ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिवाड़ीकाबास श्री हरदेव नेहरा के सानिध्य में स्काउटर डॉ.कृष्ण कुमार जाँगिड़,श्री राजपाल रेपसवाल एवं अन्य स्काउट्स ने वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर Pre ALT scout श्री हरफूलसिंह मीणा,विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर श्री विनोद शर्मा और श्री छगन लाल बिजारणियां उपस्थित रहे।