समाजसेवा की नींव स्काउटिंग की इमारत पर टिकी है-लाटा

 हंसनला बालाजी धाम पर चल रहे स्काउट मास्टर बेसिक एवं एडवांस कोर्स का हुआ समापन


समाजसेवा की नींव स्काउटिंग की  इमारत पर टिकी है-लाटा



गुहाला-कस्बे के हंसनला बालाजी धाम पर चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का 7वें रोज समापन हुआ। समापन सत्र में प्रातः प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें पर्यावरण चेतना, मतदान अधिकार एवं जनसंख्या नियंत्रण पर विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अंतर्गत कैलाशचंद शर्मा, गिरधारीलाल डांवर, पुरुषोत्तम सोनी, हेमराज कुमावत, हरफूलसिंह मीणा एवं संजय कुमावत ने विभिन्न धर्मों की प्रार्थना प्रस्तुत की। इसी दौरान स्थानीय बालाजी धाम के हनुमानदास महाराज के सानिध्य में रामधुन का आयोजन किया गया। 

प्रार्थना सभा के पश्चात शिविर के विभिन्न अनुभव एवं विचार प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए। सर्किल ऑर्गनाइजर बसंत कुमार लाटा द्वारा स्काउट के विभिन्न सोपानों, योग्यताओं, उपलब्धियों व सामाजिक गुणों के विकास पर विचार एवं सुझाव देते हुए कहा कि समाजसेवा की नींव स्काउटिंग की इमारत पर टिकी है और स्काउटिंग निःस्वार्थ सेवाभाव व कार्य मे प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने कहा कि स्काउट सच्चा देशभक्त एवं सर्वांगीण गुणों से ओतप्रोत होता है। जीवन जीने एवं सकारात्मक विचार स्काउट्स से सीखे जा सकते हैं। उन्होंने स्काउट की गतिविधियों से सामाजिक विकास किस प्रकार से जीवन में उतारा जावे पर भी उद्बोधन प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी बसंतीलाल सैनी ने प्रार्थना सभा व समापन अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र किस प्रकार से विकसित हुआ। सरकार से भूमि आवंटन में किस प्रकार से भागदौड़ करनी पड़ी। स्काउट विभाग ने हंसनला धाम पर ही स्काउट्स प्रशिक्षण केंद्र को क्यों चुना गया आदि के बारे में बताया कि ऋषि मुनियों की तपास व धार्मिक आस्था के केंद्र होना, प्राकृतिक सौंदर्य व एकांत के कारण इसे चुना गया। और इसको आगे बढ़ाने विकास कार्यों हेतु प्रयास जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ