कुशलगढ़ क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया को राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर बधाई
कुशलगढ़ के लिए विकास में नया आयाम देगा
कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया को अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेठ जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खाबरिया। सज्जनगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामचंद्र डिंडोर उपप्रधान मांगीलाल दातला पूर्व पालिका अध्यक्ष राघववेश चरपोटा शांति देवी चरपोटा विद्या पंचाल ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां
फिर मई में जनपद विजय सिंह खड़िया लक्ष्मण दामा सरपंच कैलाश पटेल पार्षद महेंद्र सिंह परमार आशीष चोपड़ा अशोक श्रीमार सुरेश गा दिया कमलेश खेमासर पार्षद पायल पंड्या
आदि ने खड़िया को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुशलगढ़ को सौगात देकर विकास में खड़िया का योगदान साबित होगा