सोचा ना था ये हिंदी गाना रिलीज हुआ
गायक पल्लवी तलवार आवाज मे
संवाददाता दिल्ली
पल्लवी तलवार बचपन से ही प्रतिभावान रही है ।वो पाँच साल की उम्र से ही स्टेज शो कर रही है उन्होंने बचपन में काफ़ी प्रतियोगिताओं में भाग लिया ओर हर प्रतोयोगिता को जीता चाहे वो ड्रॉइंग हो ,गायकी ,नृत्य ,स्पीच ,आर्ट एंड क्राफ़्ट ,वगेरहा सभी में वो प्रतिभावान रही ।पल्लवी ने भारत नाटयम की शिक्षा भी ली है ।आज वो एक सफल गायक है ।पल्लवी भारत अलग अलग हिस्सों में अपनी प्रतिभा दिखने जाति है ।लोग उनको सुन्न चाहते है ओर अपने हर कार्यक्रम में उनको बुलाना चाहते है । पल्लवी के फ़ैनस की इच्छा हुई कि वो खुद का एक गाना निकाले ।वो इस काम में पूरे लगन से लगी उन्होंने इस गाने को गया ही नही बल्कि इसके बोल भी खुद लिखे है ओर विडीओ में भी वो ही दिखेंगी गाणे बोल हैं सोचा ना था आल्बम हैं रिलीज हुआ हैं https://youtu.be/tv-KI6RjO4A आपको देखणे को मिलेगा ।
बस आप सभी का आशीर्वाद पल्लवी पर बना रहे ।
पल्लवी एक साधारण परिवार से दिल्ली की रहने वाली है ।उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ओनेरस किया है व एल॰एल॰बी॰ की शिक्षा भी प्राप्त की है ।उनका सपना एक बड़ा गायक बनना है ।