ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया की मांग का किया समर्थन*

 *ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया की मांग का किया समर्थन*



जयपुर । शहीद स्मारक पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने के लिए विशाल धरना पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने समर्थन किया है।


ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने विशाल धरना में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पत्रकारों की मांग को मानने के लिए गुज़ारिश किया है और पत्रकारों पर निरंतर हमले की घटनाओं को रोकने की अपील किया है।


हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के विशाल धरने का पुरज़ोर तरीक़े से समर्थन किया और कहा कि डिजीटिल मीडिया को भी मुख्यधारा से जोड़ा जाए क्योंकि आज डिजीटिल मीडिया का दौर हैं

टिप्पणियाँ