चंदौली: इलाहाबाद बैंक शाखा भवन में सेंध मारी कर करोड़ो की चोरी,*

 *चंदौली: इलाहाबाद बैंक शाखा भवन में सेंध मारी कर करोड़ो की चोरी,*


सुभाष तिवारी लखनऊ



           चंदौली। दुस्साहसिक चोरों ने रविवार की रात जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आवास के समीप इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) चंदौली को निशाना बनाया। बैंक शाखा भवन में सेंधमारी कर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी सोमवार को उस वक्त हुई जब बैंक कर्मी पहुंचे। हरकत में आई पुलिस की टीमें जांच में जुटी है।

       पता चला है कि चोरों ने पहले कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इस लाकर में 44 लाख रुपये नकद थे। इसके बाद चोरों ने बैंक के 39 लॉकर को तोड़कर उसमें रखे गहने व नकदी आदि उड़ा दिए। ये सभी लॉकर निजी लोगों को एलाट थे। जांच-पड़ताल और चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस महकमे की ओर से डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया।

      फिलहाल इस चोरी की घटना से जहां बैंक कर्मियों व बैंक के लाकर धारकों में हड़कंप की स्थिति है वहीं नगर क्षेत्र के व्यापारी व आम नागरिक डरे और सहमे हुए हैं।

टिप्पणियाँ