लखनऊ
सुभाष तिवारी लखनऊ
*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी किया घोषणा पत्र में 2 अनोखे वादे भी....*
लड़कियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा
साल में दो सिलेंडर मुफ्त
समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू होगी
समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए थाली
कारीगरों और बुनकरों को 18,000 महीना
मारे गए किसानो के परिवार को 25 लाख
विश्विद्यालयों की संख्या दोगुनी होगी
घोषणा पत्र में सपा के 22 संकल्प
*दोपहिया वाहनों को हर महीने 1 लीटर मुफ्त पेट्रोल*
गांवों में देंगे शुद्ध पेय जल
पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी
संपत्ति, घर कर तर्कसंगत होगा
सभी फसलों को एमएसपी देंगे
गन्ना किसानों का 15 दिनों में भुगतान
सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
*ऑटोवालो को हर महीने 2 लीटर मुफ्त पेट्रोल*