*ई श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लुट रहा गरीब जिम्मेदार हुए मौन*
_ई-श्रम कार्ड पंजीकरण के नाम पर CSC सेन्टर संचालको की लोगों से खुलेआम वसुली_
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी /प्रतापगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को भी ठग पलीता लगाने में जुटे हैं। सरकार की तरफ से असंगठित कर्मकारों के लिए ई-श्रम कार्ड नि:शुल्क बनाने के निर्देश दिए गए है। उसके बाद भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर 100रुपये से लेकर 150 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। हम आपको बताते चलें कि ई-श्रम कार्ड पंजीकरण के नाम पर कई CSC सेन्टर संचालक पंजीकरण के नाम पर लोगों से जमकर उगाही कर रहे हैं। और इस संबंध में प्रशासन और श्रम विभाग SCS सेन्टर संचालकों पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। तो वहीं क़ानून को ठेंगा दिखाते हुए कई सीएससी सेन्टर संचालको के द्वारा ई-श्रम कार्ड के पंजीकरण के एवज में वसूली का बदस्तूर जारी है तो वहीं ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली का काम जनपद प्रतापगढ़ के नगरपालिका क्षेत्र वा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंजीकरण के नाम पर कई CSC सेन्टर के संचालकों के द्वारा जमकर उगाही का काम किया जा रहा है। हम आपको यह भी बता दें कि पट्टी नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में कई CSC सेन्टर संचालित है जो ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से खुलेआम 100से 150 रूपए की अवैध वसूली। का काम धड़ल्ले से करने में मसगुल रहते है अब सवाल यह उठता है कि इस तरह के सीएससी सेन्टर संचालकों को आखिर कहां से इतना मनोबल मिलता है इस तरह के काम करने के लऐ ।