*ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने लिखा मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र
*
*राजस्थान मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड में सूफी विचारधारा और ईमानदार व्यक्ति को बनाया जाए चेयरमैन*
*ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने जयपुर स्थित आरको होटल में प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम दिया पत्र*
*मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने कहा कि मुसलमानों की वक़्फ़ संपत्ति की हिफाज़त करना मुस्लिमों की भी ज़िम्मेदारी है*
*बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी और पत्रकार प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए*
*आए हुए मेहमानों और पत्रकारों को प्रेस कांफ्रेंस के बाद आरको होटल में खाना भी खिलाया गया*