*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*
कुशलगढ़ 16 जनवरी*
*वीकेंड कर्फ्यू के दौरान* *इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब बंद रही पुलिस वह प्रशासन मुस्तैद से कार्य कर रहा है प्रदीप कुमार*
कुशलगढ़ सीआई सीआई प्रदीप कुमार के दल ने गश्ती के दौरान चालान
को राज्य सरकार के निर्देशानुसार वीकेंड कर्फ्यू पूर्णता पालन रहा
नगर संपूर्ण बंद नजर आया कोरोना की तीसरी लहर यह पहला वेकेंट कर्फ्यू है जहां नगर में मेडिकल और सब्जी विक्रेताओं की दुकानें खुली रही बाकी किराना से लगाकर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे
सीआई प्रदीप कुमार ने बताया कि
पुलिस ने गाइडलाइ की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर 54 लोगों के चालान काटे साथी उन्हें हिदायत भी दी कि सोशल डिस्टेंस मास्क का उपयोग करें बेवजह बाजार में नहीं घूमे अपने घरों मैं रहे कोरोना की किसी लहर में जहां संक्रमित तो की संख्या काफी बढ़ रही है हमें सतर्क रहे बचाव का उपयोग कर इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं
नगर के प्रमुख मार्गो में सन्नाटा परसा रहा जहां *सीआई प्रदीप कुमार तहसीलदार नितिन मेंरावत* अपने सहयोगी के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर लोगों को संदेश करते नजर आए