विशाल कलश यात्रा नीलकंड महादेव से निकाली गई


 *ललित गोलेछा ब्यूरो 


कुशलगढ़ 20 जनवरी विशाल कलश यात्रा नीलकंड महादेव से निकाली गई


जहां सैकड़ों महिलाएं चुनरी साड़ी में सर पर कलश लिए कतार बंद चल रही थी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया जमान *क्षेत्रीय विधायक रमिला। हुरातिग खड़िया द्वारा की गई*

कलश यात्रा में आगे पोथी लेकर विधायक के *पुत्र रोहित प्रियंका खड़िया* *डॉक्टर किरण प्रीत रूद्र प्रताप सिंह खड़िया* चल रहे थे बैंड बाजों के आगे घोड़े पर परिवार के वरिष्ठ छगनभाई खड़िया

राधे राधे जय घोष के साथ विशाल कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई चल रही थी श्रीमद् भागवत कथा वाचक विष्णु महाराज शास्त्री बग्गी में बैठे थे जहां श्रद्धालुओं ने उनकी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया विधायक खड़िया आवास पहुंची

कलश यात्रा में पूर्व संसदीय सचिव  भीमा भाई डामोर पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत।  नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसमुख लाल सेट जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया जनपद जनपद विजय सिंह खड़िया लक्ष्मण डामा कैलाश पटेल सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर उप प्रधान मांगीलाल दतला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशलगढ़ जयंतीलाल कव्वालियां रमेश नायक पूर्व प्रधान मोती भुरिया पूर्व नप अध्यक्ष राघवेश चरपोटा रमेश तलेसरा   भाजपा के कमलेश कावड़िया कांग्रेस के प्रताप मेरावत कमलेश खिमसरा सुरेश।गादिया अमित चरपोटा बाबूलाल दातला शहजाद पार्टी कुतबी भाई चूडीवाले नारसिंह भाई मोकमपुरा चतर सिंह भरत नायक आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ