आयकर विभाग की छापेमारी का दौर जारी

 आयकर विभाग की छापेमारी का दौर जारी


सुभाष तिवारी लखनऊ


यूपी में सपा से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी का दौर जारी है। मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी और गब नोएडा के मशहूर बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की। अखिलेश के करीबी अजय चौधरी नोएडा स्थित ACE ग्रुप के मालिक हैं। इससे पहले कानपुर में इत्र व्यवसायी पियूष जैन के ठिकानों पर छापा पड़ा था जिसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद आयकर विभाग यूपी में बेहद सक्रियता के साथ छापे डाल रहा है।


मंगलवार को ही यूपी के बागपत जनपद में भी आयकर विभाग ने छापेमारी की। यहां सपा से जुड़े अजय राठी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची और छापेमारी की। सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव से पहले यह छापे उन सभी लोगों के ठिकानों पर पड़ रहे हैं जो उन लोगों से जुड़े हैं जिनपर पहले छापा पड़ चूका है। यूपी विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीकी आ रहा है, इत्र व्यापारियों के साथ अब बिल्डर भी निशाने पर आए हैं और इसी लिहाज से समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों पर जबरदर्स्त छापेमारी चल रही है।


बता दें कि मंगलवार को यूपी के तीन जिलों में आयकर विभाग ने छापे मारी की और सभी लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। एक तरफ जहां नोएडा के मशहूर बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी हुई तो वहीं दूसरी तरफ आगरा में भी जूता व्यापारी और बागपत बागपत में अजय राठी के घर पर आईटी की रेड पड़ी। आगरा में 3 लोकेशन पर आईटी ने छापेमारी की है और तीनों ठिकाने शू रक्सपोर्टर्स से जुड़े हैं। समाजवादी पार्टी के समर्थक मन्नू अलग,मानसी चंद्रा, विजय आहूजा के यहां आईटी के छापे पड़े हैं।

टिप्पणियाँ