पांच मोटर साइकिल बरामद, तीन गिरफ्तार,*

 *पांच मोटर साइकिल बरामद, तीन गिरफ्तार,*



सुभाष तिवारी लखनऊ


                जौनपुर। जिले के थाना लाइनबाजार की पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की 05 मोरटरसाइकिल, एक तमंचा बरामद किया। पुलिस के अनुसार थाना लाइनबाजार प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की दो वाहन चोर चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे है । पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन हाइवे चकमहान की घेरेबन्दी की गयी, कुछ देर में मोटर साइकिल की रोशनी आती हुयी दिखायी दी, मोटरसाइकिल जैसे ही ब्रिज के करीब पहुची पुलिस टीम द्वारा   दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनमोल सोनी पुत्र द्वारिका नाथ सेठ निवासी शम्भूगंज थाना बक्शा , प्रियाशु यादव उर्फ शनी पुत्र रमेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा   जिसमें अनमोल सोनी के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर   भी बरामद हुआ। पूछताछ से उनकी निशानदेही पर प्रियांशू यादव उर्फ सनी के घर से तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल व अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र स्व0 अनिल यादव नि0 नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जौनपुर के घर से एक अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी तथा अभियुक्त बृजेश यादव को गिरफ्तार किया गया।


  *नशीला पदार्थ सुंघाकर 30 हजार रूपए लूटा,*

सुभाष तिवारी लखनऊ


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पैसा जमा करने जा रहे युवक को बैंक के बाहर ही नशीला पदार्थ सुंधाकर बदमाशों ने तीस हजार नगदी सहित मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते है कि थाना क्षेत्र के रामपुर जखनियां गांव निवासी रवि सरोज के पिता गुलाब सरोज का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मुंगरा बादशाहपुर में खाता है। बुधवार की सुबह रवि सरोज अपने पिता गुलाब सरोज के खाते में 30हजार नगदी जमा करने के लिए बैंक शाखा में गया था। जैसे ही वह बैंक में पहुंचा तो बैंक में तैनात गार्ड ने रवि को मास्क लगाकर बैक में आने को कहा। वह बैंक के बाहर सीढ़ी से नीचे आते ही एक वृद्ध ने सीढ़ी से ऊपर बैंक में पहुंचाने के लिए रवि से कहा। रवि वृद्ध को पकड़ कर सीढ़ी चढ़ा ही रहा था कि अचानक पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुंह में तौलिया से नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जब तक वह कुछ पाता वह बेहोश हो गया। कुछ समय बाद उसे जब होश आया तो देखा कि उसके पास रखा नगदी 30हजार और मोबाइल गायब था। इस संबंध में रवि सरोज ने पुलिस को जानकारी दी कि बदहवासी की हालत में वह किसी तरह अपने घर पहुंचा उसे देखकर परिजनों में होश उड़ गए। उसने परिजनो को आप बीती बताई। पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।  

  *बिना डर के करें मतदान: ज्योति सिंह,*

सुभाष तिवारी लखनऊ


         जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। जिसमे एसडीएम व सीओ की अगुआई में थाना प्रभारी सदानंद राय के साथ पैरामिल्ट्री फोर्स, पुलिस के आला अधिकारी और थाने में तैनात पुलिस फोर्स शामिल हुए। मुंगरा बादशाहपुर नगर के साथ ही क्षेत्र की सड़कों पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी ने लोगों के अंदर सुरक्षा का एहसास कराया।

     इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह और सीओ अतर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सदानंद राय समेत पुलिस फोर्स शामिल हुए। फ्लैगमार्च सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र, मधुपुर, इटहरा बॉर्डर, प्रतापगढ़ रोड, कमालपुर, स्टेशन रोड, पकड़ी, फत्तूपुर निस्फी, तरहाठी, पांडेपुर, लौंह, रामनगर, मछलीशहर रोड, सुजानगंज जंघई रोड, गरियाव, अलग-अलग जगहों से होते हुए नगर में फ्लैग मार्च के बाद थाने में आकर समाप्त हो गया। थाना प्रभारी सदानंद राय ने बाजारों में लोगों को पुलिस की कार्यप्राणी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने आम जनता से कहा कि बिना किसी डर, भय के वोटिंग सेंटर पर जाकर वोट करें। उन्होंने थाना प्रभारी को पुलिस बल ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कहा कि अगर कोई किसी को लालच देकर उसकी वोट खरीदने की कोशिश करता है तो उसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से करें। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह व सीओ अतर सिंह ने आदर्श आचार संहिता की लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए बाइक सवारों तथा राहगीरों व रहवासियों से मास्क लगाने की भी अपील की गई। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी बनाए रखने का ध्यान दिलाया गया। 

     इस संबंध मे थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि फ्लैगमार्च का मकसद होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगो को निडर होकर मतदान करने और क्षेत्र में अमन के साथ ही कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना है। इसके साथ ही एसओ ने लोगो से अपील किया की यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो पुलिस को सूचना दे। 

     इस अवसर पर थानाध्यक्ष सदानंद राय, एसएसआई सुधीर मिश्रा, चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडे, उप निरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा, आदि मौजूद रहे।


  *दरोगा समेत छह कोरोना संक्रमित,*

सुभाष तिवारी लखनऊ


          जौनपुर। बुधवार को वाराणसी से आई आरटी पीसीआर रिपोर्ट में शाहगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के दरोगा आरएल किस्कू समेत छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। 

      आरपीएफ के उप निरीक्षक आरएल किस्कू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरपीएफ थाने के सभी अधिकारी, जवानों से लेकर उनके संपर्क में आए तीस लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। इसके अलावा हुसैनाबाद गाँव निवासी जफर अब्बास, हैदरपुर निवासी अजित कुमार, ताखा पश्चिम गाँव निवासी फरजाना पत्नी शफीक, खेतासराय के मुअज्जम, जमदहां के अदनान हबीब संक्रमित पाए गए।

       चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारुकी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच के लिए भेजी गई है।

टिप्पणियाँ