इलाज हेतु दी आर्थिक सहायता
आर्थिक सहायता देते कल्ब के सदस्य
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*
कुशलगढ़-25jजन-रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ द्वारा कस्बे के एक युवक को इलाज हेतु 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कस्बे के अम्बेडकर कॉलोनी निवासी नीलेश पुत्र चम्पालाल चौहान के आहार नली चोक होने ओर आर्थिक स्थिती अच्छी नही होने से इलाज करवाने में आ रही परेशानी पर वार्ड पार्षद द्वारा सोशल मीडिया पर इलाज हेतु आर्थिक सहायता देने की अपील पर सोमवार को कल्ब की ओर से सचिव धर्मेंद्र कंसारा, वरिष्ठ सदस्य मनोहर कावड़िया, कोषाध्यक्ष अर्पण चोपड़ा,डायरेक्टर पंकज लुणावत युवक के घर पहुंचे और इलाज हेतु युवक को राशि भेट की तथा आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर पार्षद संजय चौहान, जगदीश चौहान, आदि मोजुद थे।