जन्नत बानो को भट्टा बस्ती क़ब्रिस्तान में किया गया सुपुर्दे खाक*

 *जन्नत बानो को भट्टा बस्ती क़ब्रिस्तान में किया गया सुपुर्दे खाक*



जयपुर । शास्त्री नगर स्थित भट्टा बस्ती में आर्मी रिटायर्ड सूबेदार मुस्तफा खान लाडवान की अहलिया जन्नत बानो का रात में इंतिक़ाल हो गया था। इस ख़बर को सुनने के बाद ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के सभी ट्रस्टी  और ख़ानदान के लोग भट्टा बस्ती पहुंचे।


कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दोपहर में जनाज़ा उठाया गया। जनाज़ा की नमाज़ मस्जिद फ़िरदौस में अदा की गई। नमाज़े जनाज़ा ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब ने पढ़ाया।


मस्जिद फ़िरदौस से जनाज़ा भट्टा बस्ती क़ब्रिस्तान में लाया गया। जहां जन्नत बानो को सुपुर्दे ख़ाक किया गया। मिट्टी डालने की सुन्नत अदा की गई। फातिहा पढ़ी गई। क़ब्र से चालिस क़दम दूर जाने के बाद अज़ान पढ़ी गई।



टिप्पणियाँ