शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
*फ़ूड सेफ्टी टीम ने शनिवार को झुन्झुनू शहर से लिये दो सेम्पल*
झुंझुनूं (सुरेश सैनी) 15 जनवरी 2022, जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान के तहत शनिवार को दो सेम्पल लिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विभाग को टीम ने एफएसओ जयसिंह यादव के नेतृत्व में शहर के शाहू वाले कुए के पास धर्मेश ब्रदर्स से सरस दुग्ध और दही के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाये। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा। आगामी दिनों में निरन्तर कार्यवाही की जाएगी।