क्रेसर से हुई चोरी में दो अपराधी गिरफ्तार व सामान बरामद
पाटन:-(के के धांधेला) जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा प्रकरण की घटना का खुलासा कर प्रकरण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी किए गए सामान की बरामदगी के निर्देश एवं आदेश की पालना में रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना व गिरधारीलाल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में पाटन थाना अधिकारी श्री बृजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पाटन थाना अधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर एवं आम सूचना संकलन करके दो अपराधियों मनीष कुमावत निवासी न्यौराना एवं संदीप कुमावत निवासी न्यौराना को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया। गठित टीम में पवन कुमार जयपाल सुरेंद्र राजेश कुमार शामिल रहे।