वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर लसाडिया उपखंड उदयपुर लसाडिया ब्लॉक के पंचायत समिति के पास में भारतीय रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से चलने वाली क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में एक बेठक का आयोजन रखा गया।
जिसमें क्रिसिल फाउंडेशन के लसाडिया, कुराबड़ ओर भींडर ब्लॉक के ब्लॉक कोर्डिनेटर लालूराम राणा ने बैंक में होने वाली सरकारी योजनाओं को लेकर जानकरी दी गई। जिसमें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जो साल में एक बार बैंक द्वारा 12 रुपये काटा जाता है जिसमे दुर्घटनाओं पर 2 लाख का लाभ बीमा धारक के परिवार को मिलता था प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा जो साल में 330 रुपये बैंक द्वारा काटा जाता है । जिसमे बीमा धारक की सामान्य मौत 18 से 55 साल के बीच मे होती है तो उनके परिवार को 2 लाख का लाभ मिलता है।
साथ साथ अटल पेंशन ,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ,जनधन खाते से 30000 हजार का लाभ,एटीम कार्ड पर एटीम धारक के परिवार को 2 लाख रुपये लाभ की जानकारी दी गई।बैठक में
क्रिसिल फाउंडेशन से गुलाबी देवी स्थानीय महिलाएं चम्पा बाई, मीरा बाई,कंका बाई, पुष्पा बाई, लाली बाई आदि ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया गया।