बारिश के कारण 2 माह में ही उखड़ी डामर सड़क बारिश के कारण सड़क पर कटाव ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री का आरोप

 बारिश के कारण 2 माह में ही उखड़ी डामर सड़क


बारिश के कारण सड़क पर कटाव


ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री का आरोप







जनता के पैसों पर ढाका



चौमू. ग्राम हस्तेडा स्थित पेट्रोल पंप चौराहे से वाया किशनमानपुरा से ग्राम सिरसा की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत डामर सड़क तेज बारिश आने से टूट गई ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सड़क में घटिया सामग्री के कारण 2 माह पहले बनी सड़क में जगह-जगह गहरे खड्डे हो गए  सैनिक स्कूल किशनमानपुरा  निदेशक श्रवण गढ़वाल  एवं युवा नेता राजेंद्र मीणा ने बताया कि ग्रामीणों ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिकायत कर दी गई   जनप्रतिनिधि व उच्च अधिकारी व ठेकेदार अपनी मनमर्जी से अपना एनओसी प्राप्त कर ले गए लेकिन सड़क का हाल बेहाल हो चुका है अब कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है आए दिन दो पहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देने पर अब मजबूरन ग्रामीणों को जनप्रतिनिधि व उच्च अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके धरना प्रदर्शन भी करना पड़ेगा इसलिए जनप्रतिनिधियों उच्च अधिकारियों से यह मांग है कि जल्द से जल्द इनकी रिपेयर या सही ढंग से माल मेटल लगाकर दोबारा से इस डामरीकरण सड़क को करवाने की मांग

टिप्पणियाँ
Popular posts