*दसवीं तक स्कूल 16 तक बंद, 11वीं से ऑनलाइन*
सुभाष तिवारी लखनऊ
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कक्षा 10 तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कक्षा 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 11-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन विद्यार्थियों को अवकाश दिया जाए और शेष अवधि में 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएं। बुधवार को कुछ जिलों में यह भ्रम फैल गया कि स्कूलों में छुट्टियां तभी की जाएंगी जब जिलों में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा केस होंगे।
केसों के साथ बढ़ रही संक्रमण दर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। महज पांच दिनों में साढ़े चार हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिल चुके हैं। वहीं एक जनवरी को जो पॉजिटिविटी रेट 0.197 था वह पांच जनवरी को बढ़कर 1.059 फीसदी हो गया है। रिकवरी रेट का आंकड़ा भी घट रहा है। इसके बावजूद अच्छी बात यह है कि अधिकांश मामलों में अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। वहीं केंद्र सरकार ने अब होम आइसोलेशन की समय सीमा भी 07 दिन कर दी है, जो दूसरी लहर के दौरान 14 दिन थी।