शहीद करीम खान फाउंडेशन दुवारा मेवात के पहले शहीद दादा करीम खान के शहीदी दिवस के मौके पर खेलो का आयोजन करवाया गया ।

 शहीद करीम खान फाउंडेशन दुवारा मेवात के पहले शहीद दादा करीम खान के शहीदी दिवस के मौके पर खेलो का आयोजन करवाया गया ।


 

हरियाणा

    शहीद करीम खान फाउंडेशन दुवारा मेवात के पहले शहीद देश पर कुर्बान होने वाले दादा शहीद करीम खान के शहीदी दिवस के मौके पर खेलो का आयोजन करवाया गया । इन खेलों में रेस प्रतियोगिता 1600 मीटर, 400 मीटर, 100 मीटर की रखी गई , उंसके बाद शहीद करीम खान क्रिकेट T20 कप का सुभारभ किया गया , इस मौके के मुख्य मेहमान तिजारा विधानसभा के भावी विधायक इमरान खान व सोहना तावडू विधानसभा के भावी विधायक शमशुद्दीन शम्स , अफ़्रीकन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर महबूब खान साहब रहे । इस मौके पर मेहमानों ने फाउण्डेशन के इस तरह के खेलों के आयोजन की खूब सरहानीय काम बताया , उन्होंने कहा कि फाउंडेशन को हम इस तरह के आयोजनों को लेकर स्पोर्ट् करते  रहेंगे ।

 इस मौके पर शहीद करीम खान फाउण्डेशन ने अपना पहला अवार्ड शुरू किया जो सामाजिक कार्यो की  भागेदारी को दिया जाएगा ।

 शहीद करीम खान फाउंडेशन ने अपना पहला देश विदेश में भारत व अपने इलाके मेवात का नाम रोशन करने वाले अफ़्रीकन आईकन अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर महबूब खान दिया ।

 इन मौके पर समाजसेवी असलम गोरवाल, यासीन पहलवान, इतिहासकार सद्दीक अहमद मेव , इंजी सहूद अहमद, साजिद हुसैन, मुस्तेकिम, सैयद जाकिर हुसैन, नवाब सरपंच मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ