सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़ जिले में अपराध थमने का नही ले रहा नाम,
हत्या,लूट,चोरी और मारपीट में लगातार हो रहा इजाफा,
जिले में अपाहिज कानून व्यवस्था से दबंगों के हौसले बुलंद,
पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने किया कुल्हाड़ी,लाठी और डंडे से हमला,
हमले में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को आई गंभीर चोटें,
घायलों को इलाज के लिए लाया गया सीएचसी,
मामला हथिगवां थाना क्षेत्र के बरौंधा गांव का,