प्रभारी मंत्री बनने के बाद ममता भूपेश का झुंझुनू जिले का पहला दौरा

 प्रभारी मंत्री बनने के बाद ममता भूपेश का झुंझुनू जिले का पहला दौरा


पहले दौरे में दिखी सादगी की झलक


गार्ड की सलामी लेने से पहले अंबेडकर प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित

सुरेशसैनी

झुंझुनू, 6 दिसंबर। जिले की नई प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री ममता भूपेश जिले की प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सोमवार को झुंझुनूं आई। इस मौके पर उनकी सादगी की झलक तब देखने को मिली, जब सर्किट हाउस में गार्ड की सलामी लेने के तयशुदा कार्यक्रम से पहले उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ममता भूपेश ने कहा कि देश का संविधान बाबा साहब अंबेडकर की ही देन है। इस मौके पर उन्होंने महिला बाल विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग के कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई और उन्हें प्रेरित किया।

 

सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात: 

सलामी लेने के बाद वे सर्किट हाउस पहुंचीं, जहां पर पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने नर्बदा अतिथि भवन में आयोजित समारेाह में शिरकत की और आमजन की समस्याएं सुनी। 



अधिकारियों की ली बैठक, कहा "हर 10-15 दिन में आएंगी झुंझुनू, करेंगी योजनाओं की बारिकी से मॉनिटरिंग": 



शाम 4ः00 बजे सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने जिला कलेक्टर उमरदीन खान और सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि वे हर 15 दिनों में जिले का दौरा करेंगी और प्रत्येक योजना की बारीकी से मॉनिटरिंग करेंगी, किसी अधिकारी को योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्या आती है, तो वह जिला कलेक्टर के माध्यम से अवगत करवा सकते हैं।

बैठक में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने प्रभारी मंत्री ममता भूपेश को बताया कि प्रशासन शहर के संग अभियान में 4000 से अधिक एवं प्रशासन गांव के संग अभियान में 6000 से अधिक पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। वहीं ममता भूपेश ने जल जीवन मिशन, कृषि कनेक्शन, मौसमी बीमारियों और कोरोना की स्थिति के बारे में भी बारीकी से सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने उनके विधानसभा क्षेत्र में जलदाय विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की तो प्रभारी मंत्राी ने सख्त लहजे में कहा कि ठेकेदार अधिकारियों का सम्मान करें।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने घर-घर औषधि योजना के क्रियान्वयन के बारे में डीएफओ आरके हुड्डा से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने यूरिया व डीएपी खाद की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में 14 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुके हैं। इस दौरान प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से जिले में अपराध की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। ममता भूपेश ने चिड़ावा से मंडेला रोड की मरम्मत के लिए भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके जोशी को निर्देश दिए। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को भी जनप्रतिनिधियों का फोन नजरअंदाज नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे टीम भावना से कार्य करें, ताकि जिले के लोगों को राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस का पूरा लाभ मिल सके। 




लिंगानुपात में प्रथम रहने पर मंत्राी ने की तारीफ:


 बैठक के बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान और महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने प्रभारी मंत्री ममता भूपेश को बताया कि जिला बाल लिंगानुपात में निचले पायदान पर था, लेकिन सतत प्रयासों के चलते बाल लिंगानुपात में जिला अब प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ गया है। जिस पर ममता भूपेश ने जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई। इस दौरान ममता भूपेश को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो का शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।

-------

टिप्पणियाँ