आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के चिलावाँ गांव में जितेंद्र कुमार उर्फ सुनील कुमार की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया

 प्रतापगढ़

सुभाष तिवारी लखनऊ

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के चिलावाँ गांव में जितेंद्र कुमार उर्फ सुनील कुमार की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया


गया था सुनील अपने पड़ोसी राम बहाल अध्यापक के तेरहवीं हब में गया था वहीं से वह किसी का फोन आया और कहीं चला गया शायं लगभग साढे़ सात बजे गाँव की महिलाएं सौंच को गयी तो देखा किसी को मार कर फेंक दिया गया है महिलाओं ने हल्ला मचाया तो गांव के लोग आकर उसकी पहचान जितेन्द्र कुमार के रुप में हुई परिजनों में रोना पीटना मच गया फौरन पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पुलिस एवं थानाध्यक्ष सर्वश कुमार सिंह पहुंचे और शव का पंचनामा करवा कर पी.एम. के लिये भेजवा दिया गया।

जितेंद्र कुमार 5 भाइयों में दूसरे नम्बर का था घर पर रहकर ही दीवार पेन्टिंग का कार्य करता था। बड़ा भाई महेन्द्र कुमार दिल्ली में रहकर पान की दुकान चलाता है  दूसरे नम्बर पर वह स्वयं था उसके बाद धर्मेंद्र  पानीपत में केमिकल फैक्ट्री में कार्य करता था।इसके बाद रणविजय घर पर रह कर मजदूरी करके जीवन यापन करता था तथा सबसे छोटा भाई रबी एम.ए. की पढ़ाई कर रहा है ।

जितेंद्र को दो लड़की एवं एक लड़का है बेटे का नाम शिवांश 10 श्रेयांशी 6 तथा तोस्या 4 वर्ष है पत्नी सीमा एवं माँ लख्खी देवी का रो रोकर बुरा हाल है  मौके पर एक जोड़ी कैम्पस का जूता तथा 2 मोबाइल मिले है जिसे पुलिस अपने साथ लेकर गयी है।

गाँव में दबी जुबान से पता चल रहा है कि सुनील का भतीजा सूरज वारदात के समय से ही गायब है उसी का इस घटना में हाथ हो सकता है।

एस.ओ. ने बताया कि जूता और मोबाइल मिली है हमने अपने कब्जे में लेकर जाँच कर रहे है अपराधी जल्द ही पकड़ा जायेगा।

टिप्पणियाँ