रीट भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

 *स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया*

                 

*रीट भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*


आज दिनांक (सुरेश सैनी) 23 दिसंबर 2021 को छात्र संगठन एसएफआई ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।एसएफआई के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि गत सितम्बर माह में रीट भर्ती परीक्षा संपन्न हुई जिसमे लगभग 26 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।जो आजतक किसी भी भर्ती में सर्वाधिक है।इतने अभ्यर्थियों के बीच 31000 पद ऊंट के मुंह में जीरा मात्र है।इसलिए बेरोजगार युवाओं के भविष्य को देखते हुए रीट के पदों में बढ़ोतरी की जाए।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा दिसंबर 2019 में हुई जो अगस्त 2020 में होना प्रस्तावित हुई।परंतु कोरोना महामारी में 2 वर्षों में भर्ती नहीं हो पाई।इन 2 वर्षों में तृतीय श्रेणी के लगभग 30 से 35 हजार पद पदोन्नति और सेवानिवृत के कारण अतिरिक्त रिक्त हो गये।शाला दर्पण के अनुसार तृतीय श्रेणी के लगभग 55000 पद खाली पड़े है।

छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल ने बताया कि 3 साल के लम्बे अंतराल के बाद ये भर्ती परीक्षा होने के कारण कई अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम परीक्षा होगी।क्योंकि कई अभ्यर्थी ओवरएज हो जाएंगे।

एसएफआई के तहसील महासचिव राजेश आलड़िया ने बताया कि पिछली सरकार ने भी बेरोजगारों की मांग पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाकर 28000 से 54000 किए थे। अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि बेरोजगार युवाओं की मांग को देखते हुए रीट भर्ती में पद बढ़ाकर पचास हजार किए जाए जिससे बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान हो सके।

एसएफआई के राज्य कमेटी सदस्य चुकी नायक ने बताया कि छात्र संगठन एसएफआई 25 दिसंबर 2021 से जयपुर में धरना देगा जिसमे झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर,जिला महासचिव सचिन चोपड़ा और राज्य कमेटी सदस्य सौरभ जानू जयपुर धरने में शामिल होने के लिए जायेंगे।इस दौरान रोहित कालेर,पूजा नायक,हेमलता शर्मा,अंकिता सोलंकी,विनय चौधरी,अंकित गर्वा,समीर भाटी,आदिल भाटी,मोहम्मद आकिब, बुलकेश महला,आकाश नारनोलिया, शाहिद कुरैशी,सतीश गुर्जर,अरुण छोटू,जाहिद,साहिल,अभिषेक बड़जात्या,प्रियंका सहारण, नैंसी वर्मा, सोनू,सुजाता,कविता, बबिता, डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष इरफान खान,तहसील महासचिव योगेश कटारिया समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ