मुफ्त कपिंग थेरेपी कैंप का आयोजन किया

जयपुर प्रताप नगर डॉ के डी फिजियोथैरेपी सेंटर प्रताप नगर में डॉ कुलदीप ब्रहम भट्ट पी.टी के द्वारा भैरव सर्किल प्रताप नगर मैं मुफ्त कपिंग थेरेपी कैंप का आयोजन किया







गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्लिप डिस्क, फ्रैक्चर के बाद फिजियोथेरेपी, सेरेब्रल पाल्सी, जोड़ो का दर्द, स्पोर्ट्स इंज्यूरी, इत्यादि का फिजियोथेरेपी से मिलने वाले फायदों की जानकारी ली तथा 30 से अधिक लोगों ने कपिंग थेरेपी का लाभ लिया इस मौके पर पत्रकार व समाजसेवी बी.एल बैरवा समाजसेवी हनुमान सहाय कटारिया ए.ए.ए बॉडी पावर जिम की ओर से सौरव भारद्वाज, गिर्राज, ऋषभ, आकाश, अरबाज, विकास राहुल, अक्षय आदि मौजूद रहे तथा कैंप में फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर केशव सुमन, डॉ पार्थ भारद्वाज, डॉक्टर आशी पारीक, डॉ गौरव सोनी, एवं डॉ गणेश चौधरी का विशेष योगदान रहा!

टिप्पणियाँ