मौत को दावत देती गड्ढे में तब्दील सड़क*

 *मौत को दावत देती गड्ढे में तब्दील सड़क* 

*मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा ग्रामीणों की समस्या का निदान*

सुभाष तिवारी लखनऊ



पट्टी तहसील पुरेसन्नाथ चरैया  में बने पुल की सड़क सितंबर 2019 में भारी वर्षा होने के कारण सड़क दोनों तरफ से बहुत  बुरी तरह से कट गई थी  ।यह लिंक मार्ग पृथ्वीगंज और रानीगंज मार्ग को जोड़ता है  पुल के ठीक बाद सड़क लगभग दोनों तरफ  से  9 फीट के गड्ढे में तब्दील है सबसे बड़ी बात तो यह है की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत सहित सभी स्थानी कार्यालय में सूचना देने के बाद  भी अभी तक  सड़क पर  संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ी । जबकि आए दिन घटनाएं घट रही हैं हाल ही में अपाचे सवार व्यक्ति गड्ढे में गिर पड़ा और गंभीर चोटे आई इस बात को लेकर ग्रामीणों में संबंधित विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश है।   जबकि यू0पी0  सरकार का यह कहना है कि गड्ढा युक्त सड़कें कहीं भी ना हो ।यहां तो गड्ढा नहीं कुएं में तब्दील है सड़क । ग्रामीणों एवं राहगीरों को यह उम्मीद है कि बिना किसी बड़े हादसे के जल्द ही उनको इस समस्या से निजात मिल जाएगा मीडिया से बात करते समय प्रमोद सिंह ,अभय सिंह, गिरजा शंकर मिश्र, सुरेंद्र यादव, ओमप्रकाश सिंह, जोखू विजय शुक्ला ,राज कपूर मिश्रा, आशुतोष ,बिंदेश्वरी पाठक, सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ