संगम चौराहे से नोती तक उमड़ा जनसमूह, जनसभा का नजारा विकास रैली के उत्साह मे...

 तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व धमकी का केस


सुभाष तिवारी लखनऊ


, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियेा के खिलाफ सोमवार की रात मारपीट व गालीगलौज व धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के पसिया का बाग कोड़रा मांदूपुर गांव निवासी शिवमूरत के पुत्र चंद्रप्रकाश वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बीस दिसंबर को सुबह सात बजे दरवाजे पर कचरा डालने के विवाद को लेकर गांव के शिवमूरत के पुत्र रमेश वर्मा तथा रमेश वर्मा की पत्नी आरती व एक अज्ञात उसके दरवाजे पर आ धमके। आरोपियो ने गालीगलौज करते हुए लाठी डंडे से पीड़ित व उसके पुत्र को जमकर मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपीगण गालीगलौज करते व जानलेवा धमकी देते चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रमेश वर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज व धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। 



पूर्व प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधडी का केस

सुभाष तिवारी लखनऊ


लालगंज, प्रतापगढ़। कोर्ट की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ सरकारी धन के गबन को लेकर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के मनुहार गांव निवासी जेपी यादव के पुत्र कैलाश यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते वर्ष 2005-2010 के बीच गांव निवासी राजेन्द्र सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव ग्राम प्रधान रहीं। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत हुए सरकारी धन मे हेरफेर करते हुए उसका गबन कर लिया। मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने लालगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर कोई कार्रवाई नही किया। इससे शिकायतकर्ता ने कोर्ट मे न्याय की फरियाद की। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने पूर्व प्रधान सीमा यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। 


रामपुरखास मे योजनाबद्ध विकास का जारी रहेगी सदैव सुनहली श्रृंखला-प्रमोद तिवारी

विधायक मोना ने क्षेत्रवासियों को सौंपी करोड़ो की सड़क व पेयजल योजनाओं की सौगात, ग्रामीणों के चेहरे पर झलकी खुशी

 आधारशिला रखती विधायक मोना साथ मे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी





, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ क्षेत्र मे सड़क तथा पेयजल योजना समेत कई सौगाते सौंपी। एक मुश्त पांच किलोमीटर सड़क चौडीकरण की सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पीएमजीएसवाई योजना के तहत लालगंज-बाबूगंज हाइवे के राइसमिल के सामने से भदारी कला, पूरे नोती, धर्मराज तुलई, मंादीपुर, पूरे नंदन, कलंदर मार्ग के चौडीकरण की योजना का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। पांच किलोमीटर बनने वाले इस ग्रामीण हाइवे के निर्माण के लिए विधायक मोना के प्रस्ताव पर शासन द्वारा तीन करोड उन्तीस लाख बत्तीस हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त हुई है। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लालूपुर पेयजल योजना के तहत दो करोड़ इक्यान्वे लाख की लागत से पचहत्तर हजार लीटर क्षमता की पीने के पानी की टंकी का पाइप लाइन समेत भूमिपूजन किया। विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने लौहपुरूष सरदार पटेल तथा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की स्मृति मे भी निजी तौर पर भी आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पूरे नोती गांव मे हुई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस सड़क परियोजना से अब लालगंज ब्लाक के सीमावर्ती क्षेत्र के मध्य जोन को आवागमन का सुलभ संसाधन विकास का बहुउददेशीय श्रोत उत्पन्न करेगा। श्री तिवारी ने कहा कि वह विकास योजनाओं को यहां ढांचागत योजनाबद्ध तरीके से संचालित कराते हुए रामपुरखास को प्रशासनिक तथा न्याय व अर्थव्यवस्था के क्षेत्र मे भी स्वनिर्भर भविष्य सौंपने के लक्ष्य को हासिल करा सकेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी वृहद परियोजनाओं के साथ न्याय एवं प्रशासन से जुडे संसाधनो की यहां मिल रही मजबूती से गरीब तपके को सामंतवाद या फिर गुण्डागर्दी के अन्याय से स्वंय संघर्ष की क्षमता विकसित करने के लिए अवसर की उपलब्धता मुख्य ध्येय है। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बहुप्रतीक्षित नहर मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौडीकरण से लालगंज तथा बाबूगंज बाजार का भी ग्रामीण क्षेत्रो की छोटी बाजारो से सीधे आयात निर्यात का मजबूत प्रबंधन अब और सुविधाजनक होगा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने नोती चौराहे पर एक सोलर लाइट भी लगवाये जाने की घोषणा की। वहीं उन्होनें स्पष्ट किया कि रामपुरखास के विकास की यह निरंतरता सर्वश्रेष्ठ विकास के माडल को स्वयं के संसाधनो की बहुलता को मंजिल देती दिखेगी। विधायक मोना ने महिलाओं तथा युवाओं व किसानों के अधिकार की सुरक्षा के लिए भी मजबूत संघर्ष का भी लोगों को भरोसा दिलाया। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। प्रारम्भ मे ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज व प्रधान वीरेन्द्र वर्मा ने क्षेत्रीय विकास की प्रगति पर प्रकाश डाला। जनसभा का संयोजन केडी मिश्र, संतोष तिवारी व रामलखन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। अवधेश सिंह तथा रामराज वर्मा व जीतलाल वर्मा तथा श्रीराम वर्मा के संयोजन मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को ग्रामीणों की ओर से सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन प्रधान मो. जावेद ने किया। जनसभा मे प्रसिद्ध लोकगायक अमर बेदर्दी तथा नामवर सिंह यादव के विकास गीतों पर लोग मंत्रमुग्ध दिखे। वहीं गौरीशंकर लघु माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से समां बांधी। जनसभा को चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, पं. घनश्याम मिश्र व रामसिंह ने संबोधित करते हुए विधायक मोना के विकास से जुडे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व प्रमुख ददन सिंह, पारस नाथ तिवारी, बेनीलाल शुक्ल, शिवाकांत त्रिपाठी बब्लू, रामू मिश्र, आलोक सिंह, इं. सुनील पाण्डेय, पवन शुक्ल, पप्पू जायसवाल, लक्ष्मण सिंह, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र, झुन्ना तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, उधम सिंह, प्रभात तिवारी, माताफेर पाल, जमील खान, अन्नू तिवारी, नंदलाल तिवारी, मोइनुददीन, राहुल मिश्र, बालेन्द्र विश्वकर्मा, संजय पाल, रामचंद्र शुक्ल, जीतलाल गौतम, सभासद सोनू शुक्ल, प्रभाकर यादव, रोहित मिश्र, बृजेश सिंह, अजय ओझा, पप्पू तिवारी, भूपेन्द्र तिवारी, त्रिभु तिवारी, शास्त्री सौरभ, मुरलीधर तिवारी, आदित्य तिवारी, छोटे मिश्र, सुजीत कुमार आदि रहे।




संगम चौराहे से नोती तक उमड़ा जनसमूह, जनसभा का नजारा विकास रैली के उत्साह मे...




सुभाष तिवारी लखनऊ


, प्रतापगढ़। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की जनसभा को लेकर लालगंज से मांदीपुर तक लोगों मे भारी उत्साह नजर आया। लालगंज के संगम चौराहे से राइसमिल मोड़, भदारीकला मोड, मांदीपुर मे ग्रामीणो का स्वागत मे उमडा हुजूम जनसभा को विकास रैली मे तब्दील किये हुए दिखने लगा। संगम चौराहे से ही बाइक सवार युवाओं का जोश भरा लम्बा काफिला खासे आकर्षण मे नजर आया। वहीं विधायक मोना ने संगम चौराहे के समीप एक विद्यालय के सामने नन्हें मुन्हों द्वारा स्वागत मे बनाई गयी रंगोली को देख मंत्रमुग्ध हो उठी दिखी। विधायक मोना के द्वारा नन्हें मुन्हों को मिला दुलार विद्यालय परिवार को भी सुखद अनुभूति दे गया। वहीं नन्हें मुन्हों के द्वारा विधायक मोना को गुलाब का पुष्पगुच्छ देकर भी अपनी खुशियो को साझा करते दिखे। इसके बाद विधायक मोना ने सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ लालगंज कैम्प कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियो की भी जानकारियां ली।

टिप्पणियाँ