सुभाष तिवारी लखनऊ
*अपने हक की लड़ाई के लिए धनगर समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
हैं*
*प्रतापगढ़ में धनगर प्रमाण पत्र के लिए धनगर समाज ने प्रतापगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में*
*अनिश्चितकालीन धरना दिया. डीएम ने समस्या के समाधान का दिया भरोसा*.
*प्रतापगढ़ में धनगर प्रमाण पत्र न बनने से धनगर समाज के लोग हुए नाराज,*
*1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं धनगर समाज के लोग,*
*एसडीएम और तहसीलदार की लापरवाही के चलते धनगर प्रमाण पत्र नहीं हो रहा है जारी*,
*जहां सैकड़ों की संख्या में धनगर समाज के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,*
*एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ जमकर धनगर समाज के लोगों ने की नारेबाजी,*
*धनगर समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन देखकर भारी पुलिस बल किया गया तैनात* ,