बीडीए ने ड्रग्स माफिया के रिश्तेदार की कोठी की जमींदोज,बिना नक्शा पास कराए हुआ था निर्माण*

 *बीडीए ने ड्रग्स माफिया के रिश्तेदार की कोठी की जमींदोज,बिना नक्शा पास कराए हुआ था निर्माण*


सुभाष तिवारी लखनऊ

उत्तर प्रदेश के झुमका गिरने वाले बरेली में गुरुवार की सुबह एक और ड्रग्स माफिया के रिश्तेदार की कोठी को बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम ने जेसीबी से जमींदोज कर दिया।इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ ही देर में शांत हो गए।इससे पहले भी बीडीए ने कई तस्करों की कोठी, शादी हॉल और मार्केट को ध्वस्त किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली-शाहजहांपुर रोड पर कैंट थाना क्षेत्र के उमरिया में फरीदपुर थाना क्षेत्र के पंडेरा गांव के रहने वाले ड्रग्स माफिया शाहिद उर्फ छोटे के साले अशफाक की आलीशान कोठी है। शाहिद उर्फ छोटे ने खुद के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों को भी ड्रग्स कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित की है। शाहिद उर्फ छोटे ने पकड़े जाने के बाद 25 लोगों के नामों का खुलासा किया था। इसमें उसका स्मैक की तस्करी करने वाला साला अशफाक भी था। इसके चलते अशफाक की जांच की गई।जांच में अकूत संपत्ति के साथ ही ड्रग्स के कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आई। 


इसके बाद बीडीए ने उमरिया रोड स्थित कोठी को नोटिस जारी की थी। इस कारण गुरुवार सुबह बीडीए के सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता मोहम्मद बाकर, सुनील कुमार गुप्ता, अजय कुमार शर्मा थाना कैंट पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में कोठी ध्वस्त करने पहुंची।टीम ने जेसीबी से कुछ ही देर में कोठी को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले बीडीए इस्लाम की पत्नी शाहिदा की ख्वाजा मस्जिद के निकट 150 वर्ग गज के दो मंजिला मकान पर गिरा चुकी है, तो वहीं 10 बीघा बड़ा बाईपास की ग्रीन लैंड की बाउंड्री वाल को तोड़ा गया था। रामपुर रोड पर सात दुकानों का मार्केट ध्वस्त कर चुकी है।


सूत्रों के अनुसार प्रशासन,पुलिस और बीडीए ड्रग्स माफियाओं की संपत्ति की तलाश में जुटा हुआ है।इनकी संपत्ति निशाने पर है।इसमें कुछ बड़ी-बड़ी कोठी और भवन भी हैं। इनको भी जल्द ही जेसीबी से ध्वस्त किया जाएगा।

टिप्पणियाँ