हिन्दू युवा संगठन की तरफ से दिनाँक 19/12/2021 को भव्य सत संग का कार्यक्रम प्राचीन शिव मंदिर छोटा सेऊर में सम्पन्न हुआ
जहा हिन्दू युवा संगठन में आस्था रखने वाली महिलाओं के द्वारा संत संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हिन्दू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश चौबे जी ने कहा कि आज तो सुरुआत हुआ है लेकिन ये सिन्सिल अब संगठन पूरे गांव में करने की योजना रचना बना ली है जल्द ही पूरे गाँव को संगीत भजन कीर्तन किया जाएगा हिन्दू युवा संगठन महिला सीमित व हिन्दू युवा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ के द्वारा आप सभी भी अपने अपने मित्र बन्धु से वार्ता कर अपने गांव में भी संत संग का कार्यक्रम को करे,,जिला पंचायत सदस्य बहन लक्ष्मी बिन्द जी के कहा कि महिलाओं को अपनी सहभागिता को समझना होगा और आगे आना होगा ऐसे कार्यो के लिए हिन्दू युवा संगठन सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया,, राजकुमार जी ने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम से सत्य सनातन धर्म आगे की और अग्रसर रहेगा,रिंकू जी कार्यक्रम का संचालन किया इस शुभ अवसर पर हिन्दू युवा संगठन की महिला उपाध्यक्ष सुनीता देवी ,वंदना देवी,मंत्री अनिता देवी, गुड्डी देवी,व सभी माताये बहने मौजूद रही ।