*जिले के बुडानिया और सूरजगढ़ में कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर संक्रमितों के घर पहुंचकर करवाया होम आइसोलेट*
झुंझुनूं (सुरेशसैनी)9 दिसम्बर। जिले में गुरुवार को कोविड संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट आने के बाद तुरंत सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर स्वयं तीनों पॉजिटव व्यक्तियों के घर पहुंचकर उन्हें होम आइसोलेट करवाया और कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार रहने की समझाइस की । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को आई रिपोर्ट्स में जिले के तीन कोविड पॉजिटिव केस मिले। बुडानिया ग्राम में 12 वर्षिय आठवी का स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव मिला। जिसका रेंडमली सेम्पलिंग के तहत 7 दिसम्बर को गांव में आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में लिया गया है था। सीएमएचओ स्वयं बुडानिया स्टूडेंट के घर पहुँचे और उसे आइसोलेट करवाया । ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल समझाए। उन्होंने लड़के से बातचीत कर घर पर दूरी बनाकर रहने और हर वक्त मास्क लागये रखने की बात बताई। डॉ गुर्जर ने बताया कि पॉजिटिव मिला बच्चा असिमटोमेटिक है और वो करीब 20 दिन से स्कूल भी नही गया। उसके पड़ोस में गत दिनों शादी समारोह था आशंका है कि वह शादी समारोह में ही संक्रमित हुआ है। सीएमएचओ ने परिजनों और पड़ोसियों को भी कोविड अनुरूप व्यवहार करने की समझाइस की। इसके बाद सीएमएचओ डॉ सूरजगढ़ पहुंचे जहां पर पहले से कोविड पॉजिटिव के पड़ोस में रहने वाले माँ बेटे कोविड पॉजिटिव मिले है। महिला की आयु 46 व युवक की आयु 18 वर्ष है। सीएमएचओ ने सूरजगढ़ स्थित संक्रमितों के घर पहुचकर उन्हें होम आइसोलेट करवाया और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की सलाह दी। साथ उन्होंने कोविड से ना घबराने की बात कही। उन्होंने बताया केस मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने सतर्कता ओर अधिक बढ़ा दी है। उन्होंने जिले वासियों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने, मास्क लगाने, अपना टीकाकरण पूर्ण करवाने, शादी व अन्य समारोहों में भीड़ एकत्रित नही होने देने की हिदायत दी। साथ ही कोविड लक्षण दिखाई देंने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में दिखाने की सलाह दी। उन्होंने स्कूलों में भी कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब जिले में संक्रमण की फिर शुरुआत हो चुकी है इसे रोकने के लिए हम सबको जिम्मेदारी, सावधानी और सतर्कता दिखानी होगी।