शिक्षिका के निधन पर प्रमोद व मोना ने जतायी गहरी संवेदना

 शिक्षिका के निधन पर प्रमोद व मोना ने जतायी गहरी संवेदना


सुभाष तिवारी लखनऊ


, प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के एक इण्टर कालेज की शिक्षिका का आसमयिक निधन हो गया। शिक्षिका के निधन की जानकारी होने पर सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना समेत क्षेत्र के लोगों ने गहरी संवेदना जताई है। उदयपुर थाना क्षेत्र के दलापटटी गांव की शांती मिश्रा 55 सांगीपुर क्षेत्र के डभियार स्थित राजाराम किसान इण्टर कालेज मे गृहविज्ञान की शिक्षिका थी। वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। बुधवार को घर पर ही हृदयगति रूकने से शिक्षिका का निधन हो गया। निधन की जानकारी मिलते ही शिक्षको मे शोक की लहर दौड़ गयी। शिक्षिका के आकस्मिक निधन की जानकारी होने पर सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए दुःख की इस घड़ी मे सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिलाया है। शिक्षका के निधन पर प्राचार्य सुधाकर पाण्डेय, प्रेम अग्रहरि, महादेव मिश्र बम-बम, रामबोध शुक्ल, संतोष तिवारी, रवि उपाध्याय, अंकुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अजय तिवारी, राहुल मिश्र, सतीश दुबे, शैलेन्द्र सिंह आदि ने शोक जताया है।

टिप्पणियाँ