जिला कलक्टर ने किया सशस्त्र सेना झंड़ा दिवस पर स्टीकर का विमोचन

 जिला कलक्टर ने किया सशस्त्र सेना झंड़ा दिवस पर स्टीकर का विमोचन


झुंझुनू (सुरेशसैनी)07 दिसंबर। सशस्त्र सेना झंड़ा दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कलक्टर उमर दीन खान ने अपने चैम्बर में इसके स्टीकर का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद ने यह स्टीकर सर्वप्रथम जिला कलकटर को लगाया, जिस पर जिला कलक्टर ने अपनी ओर से सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय केर सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश एवं शौकत अली उपस्थित रहे। इन स्टीकरों से प्राप्त सहयोग राशि शहीदों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ उपयोग में ली जाएगी। 

------

टिप्पणियाँ