*तहसील मुख्यालय लालगंज मे बेइलाज जाम की समस्या*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*लालगंज प्रतापगढ़*
*नगर पंचायत लालगंज* के *मुख्य चौराहे इंदिरा चौक* सहित अन्य चौराहे के आस पास *बेहिसाब अतिक्रमण* रहता है। यहाँ टेम्पो, बैटरी रिक्शा, और फल विक्रेता इंदिरा चौक के आस पास बेतरतीब तरीके से अपने वाहन को खड़ा किये रहते हैं। जिससे राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारीगणो को दिक्कत होती है जिनको आए दिन इस तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है।
वैसे कहने को तो *लालगंज थाना के कुछ कॉन्स्टेबल और होमगार्ड* अपनी ड्यूटी चौराहे पर देते दिखते हैं लेकिन *शायद वो बेतरतीब खड़ी टेम्पो और ठेले को हटवाएं जाने मे असहज महसूस* करते है।
*तहसील लालगंज प्रतापगढ़ जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसील मुख्यालय* है जहाँ पर विभिन्न प्रकार के सरकारी दफ्तर, अर्द्धसरकारी और निजी दफ्तर है जिनमें बहुत से कर्मचारी कार्य करते हैं। नगर पंचायत लालगंज के अंतर्गत महाविद्यालय, इंटर कालेज, और बहुत सारे जूनियर हाईस्कूल संचालित हो रहे हैं।
ऐसे मे *लालगंज के इंदिरा चौक (लखनऊ - वाराणसी highway), कालाकांकर रोड, और घुश्मेश्वरनाथ रोड नहर )* जाम की समस्या बेइलाज बिमारी बन चुकी है।
शायद लालगंज का परिवहन सिस्टम राम भरोसे चल रहा है।