*इतिहास में पहलीबार सिरोही का प्रतिनिधत्व सांसद डांगी के माध्यम से संसदीय दल तक पहुंचा है*
पार्टी लाइन से हटकर व्यापारीयो सामाजिक संस्थाओ ने भी जताया आभार
✍️ *दिनेश मेघवाल
आबूरोड सिरोही। इतिहास में पहली बार सिरोही का प्रतिनिधत्व सांसद नीरज डांगी के माध्यम से संसदीय दल तक पहुंचने पर पार्टी लाइन से हटकर स्थानीय व्यापारीयो व सामाजिक संस्थाओ ने भी आभार जताया और ख़ुशी व्यक्त की उल्लेखनीय है की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारियों को नियुक्त किया है। जिसमें राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को संसदीय कार्यकारी समिति के सदस्य बनाया गया इसकी जानकारी मिलते ही सोमवार देर रात स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर जनप्रतिनिधियो और कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पार्षदों ने नगर अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में भव्य आतिशबाजी की और मिठाई बाट ख़ुशी जताई थी आज दिन भर भी स्थानीय व्यापार मंडल के हरीश अग्रवाल, मुकेश कुमार, लायन क्लब के धर्मेश जेन, सागर अग्रवाल, ब्रह्मण समाज के केके मिश्रा, दिलीप शर्मा, हरिओम शर्मा, मेघवाल समाज के 24 परगना पुखाराम वागोना, वनाराम महाराज, भील समाज के पंच पुनाराम भील, माली समाज के राजेश गहलोत सहित अनेको सामाजिक संस्थाओ ने भी आभार जताया।
*इन्होने कहा ----* 👇
इतिहास में पहलीबार सिरोही का प्रतिनिधत्व सांसद डांगी के माध्यम से संसदीय दल तक पहुंचा है।
*अमित जोशी,*
अध्यक्ष विप्र समाज आबूरोड,
सिरोही जिले के साथ-साथ राजस्थान का नाम रोशन हुआ है
*पार्षदगण* 👇
*सुमित जोशी, दिनेश मेघवाल, सुनील खोत, अंजलि जोशी, नीलोफर बानो,*
नई पीढ़ी के आईडल है डांगी
*लीलाराम गरासिया*
प्रधान पंचायत समिति आबूरोड
कांग्रेस की और से हर मुद्दे पर संसद में बेबाकी से बोलने वाला चेहरा डांगी
*ललित सिंह सांखला*
उपप्रधान पंचायत समिति आबूरोड
राज्य के साथ जिले की बात उठेगी अब संसद में
*सुरेंद्र छावरा*
अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस आबूरोड,
हर गरीब हर वर्ग की आवाज बुलंद होगी
*जेपी सिंह*
नेता प्रतिपक्ष पूर्व नगर पालिका आबूरोड
केंद्रीय आलाकमान और गहलोत का सटीक निर्णय
*हाजी वजीर पठान*
जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी।
इस निर्णय से युवाओ को मिलेगी प्रेरणा।
*मोहमद असलम*
पूर्व पार्षद
सभी जाती वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने की समता है डांगी में,
*राजेंद्र सैनी*
अध्यक्ष सैनी समाज आबूरोड।
हर कार्यकर्ता के कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले नेता है डा