51 साल में पहली बार मिला स्कूल को मालिकाना हक

 भूतेड़ा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ आयोजन


51 साल में पहली बार मिला स्कूल को मालिकाना हक



आंगनबाड़ी केंद्रों में भामाशाह ने किया सहयोग


शिविर में 59 पट्टे किये वितरित


चौमू.ग्राम पंचायत भूतेडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान सरपंच गौरीशंकर नेतड की अध्यक्षता व एसडीएम राहुल जैन के सानिध्य में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में सरपंच गौरी शंकर नेतड ने कहा प्रशासन गांव तक पहुंचा है इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है गांव के राजकीय विद्यालय को 51 साल में पहली बार 500 वर्गगज भूमि का पट्टा दिया गया  इस दौरान बीडीओ भागीरथ मल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी जगपाल काजला, भवानी चौधरी व टीम ने आबादी भूमि के  59 परिवारों को पट्टे दिए  तहसीलदार कृष्णा शर्मा, नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक व टीम के सहयोग से नामांतरण 157, शुद्धिकरण 186, नकल 387, प्रमाण पत्र 413, तकास्मे 6, रास्ते के प्रस्ताव 4, सीडीपीओ संतोष जैन व सुपरवाइजर शांता सोनी के सानिध्य में सरपंच गौरीशंकर नेतड ने भामाशाह के रुप में 8 टेबल, 8 कुर्सी, केन्द्र के लिए दी गई । जगदीश  द्वारा 1 अलमारी कालूराम जी द्वारा 1अलमारी ओम जी द्वारा बड़ा बक्सा चंदाराम 1,  भामाशाह द्वारा 70 प्लेट 70 गिलास 70 चम्मच 3 पानी के केंपर 3 पोषाहार की बड़ी टंकी 4 दीवार घड़ी 9 टेबिल 15 बडी कुर्सी 40 बच्चों की कुर्सी 90 कोपी 3 बड़ी दरी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भेट दी गई । इसी क्रम में भामाशाह द्वारा श्रीफल देकर 13 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई है । सहकारिता विभाग की ओर से माधो का बास ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक हंसराज नेतड ने बताया आशादेवी मीणा, राजूदेवी बुनकर व मंजू यादव को नए सदस्य बनाकर ऋण वितरण किया । कार्यक्रम में उप प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी किशनमानपुरा सरपंच हरदेव जाट पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सावरमल चौधरी पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमावत हस्त्रेड़ा सरपंच कजोड़ यादव जिला पार्षद हरिनारायण गटाला गुडलिया सरपंच गिरधारी मीणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ