बसावतिया बने साहित्य परिषद् के महामंत्री
सुरेशसैनी
झुन्झुनू। प्रो. पुरूषोत्तम लाल जोशी ‘परसा/परसिया’ अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जयपुर के द्वारा महेश बसावतिया को महामंत्री बनाया गया है। बसावतिया को यह मनोनय सक्रिय सामाजिक संगठनों से जुड़े रहने के लिए किया गया है। बसावतिया भविष्य में साहित्य परिषद् के उत्थान के लिए कार्य करते रहेगे। बसावतिया की इस नियुक्ति पर विभिन्न संगठनों द्वारा एवं सामाजिक व्यक्तियों के द्वारा बधाई दी गई।