सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज - भाजपा नेता को मारी गोली,
घायल:- फाफामऊ में भाजपा नेता अजय शर्मा को घर में घुसकर मारी गोली, थानाध्यक्ष का बताया कि गोली पेट व कंधे पर लगी है. 5 गोली मारी गई है. SRN में इलाज चल रहा है. घायल भाजपा नेता जिला किसान मोर्चा में उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं। देर रात की घटना ।