दलित की पिटाई व तोड़फोड़ एवं आगजनी का आरोप, दी तहरीर
सुभाष तिवारी लखनऊ
, प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना के पूरे मुरली निवासी उदयचन्द्र की पत्नी रन्नों ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सोमवार को सुबह नौ बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। इस बीच गांव के शिवम तथा महेश व मनोज तिवारी पुत्र सोहनलाल निवासी राजातारा एक राय होकर आ गये। आरोपियों ने उसे गाली देते हुए मारने पीटने लगे। आरोपियों ने हमले में उदयचन्द्र सरोज के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों से गालियां दी। शोर सुनकर अतुल, फूलचन्द्र तथा रमा देवी बचाव को दौड़े तो इन्हें भी आरोपियों ने मारापीटा। आरोप है कि हमले के बीच आरोपियों ने घर के सामान में तोड़फोड़ करते हुए पीड़िता के छप्पर में आग भी लगा दी। पीड़िता ने घटना की सूचना सांगीपुर पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।